देश आज 78वां स्वतंत्रता दिवस मना रहा है. ऐसे में इस खास अवसर पर पीएम मोदी ने लाल किले की प्राचीर से तिरंगा फहराया. पीएम ने 11वीं बार लाल किले पर तिरंगा फहराया है. इसके बाद वह देश को संबोधित कर रहे हैं. मोदी ने कहा कि देश के लोगों ने दुनिया की महासत्ता को उखाड़ कर फेंक दिया था. हमारे पूर्वजों का खून हमारे शरीर में है. Dr. Amit Kapoor expressed his views on the Speech given by the Hon’ble Prime Minister on 78th Independence Day.