Retail inflation falls in India: इनकम टैक्स में 12 लाख की छूट के बाद एक बार फिर आम आदमी को बड़ी राहत मिल गई है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक रिटेल इन्फ्लेशन यानी खुदरा महंगाई दर में गिरावट दर्ज की गई है। सरकारी डेटा के मुताबिक 0.65 फीसदी की गिरावट आई हैं। वहीं घरेलू और शहरी खुदरा महंगाई में भी गिरावट आई है।
Dr. Amit Kapoor shared his views on DD India on March 17, 2025.